IPL 2021 will not be postponed KKR vs RCB match has been rescheduled for 7th May | वनइंडिया हिंदी

2021-05-04 608

The Indian Premier League 2021, was going on smoothly despite the COVID-19 scare they did face before the start of the tournament, however, the virus has come to haunt them as teams like Kolkata Knight Riders and Chennai Super Kings have people tested positive of coronavirus. As a result, tonight's match between KKR and Royal Challengers Bangalore in Ahmedabad has been rescheduled.

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के 2 खिलाड़ियों के कोरोना वायरस की रिपोर्ट में पॉजिटिव पाये जाने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ होने वाले मैच को स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद से लगातार सवाल उठ रहे थे कि क्या आईपीएल में आगे के मैच खेले जायेंगे या नहीं और अगर मैच खेले जाते हैं तो बीसीसीआई इसे आगे कैसे जारी रख सकता है.

#KKRvsRCB #IPL2021 #KKRPlayersCovid-19